उत्कर्ष और कमल के खेल से टेक्ट्रो लखनऊ को मिली रोमांचक जीत, जिला फुटबॉल लीग में Lucknow Falcon को 2-0 से हराया
लखनऊ फॉल्कन रिजर्व और टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व के बीच मुकाबला हुआ ड्राॅ
लखनऊ, अमृत विचार: जिला फुटबॉल लीग में टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व और लखनऊ फॉल्कन रिजर्व के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला ड्राॅ हो गया, और दोनों टीमों को बराबर अंक मिले। वहीं दूसरे मुकाबले में टेक्ट्रो लखनऊ क्लब ने लखनऊ फॉल्कन को 2-0 से हराकर पूरे अंक बटोरे। चौक स्टेडियम पर सोमवार को टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व और लखनऊ फॉल्कन क्लब के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में जीत के लिए दोनो टीमों की जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। एक-दूसरे को मात देने के लिए खिलाड़ी जी तोड़ कोशिश में जुटे रहे। इस दौरान दोनों टीमों की डिफेंस बेहद सतर्क नजर आईं। शुरुआती दौर में दर्शकों को यह मुकाबला गोल विहीन खत्म होता नजर आ रहा था। आधे घंटे के खेल के बाद टेक्ट्रो लखनऊ के उत्कर्ष ने शानदार स्किल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ फॉल्कन की डिफेंस में सेंध लगाते हुए 35वें मिनट में बेहतरीन किक लगाकर गोल किया। शॉट इतनी तेज थी कि गोलकीपर को भी इसे रोकने को मौका नहीं मिला। पहले हाफ में 1-0 से पिछड़ने के बाद लखनऊ फॉल्कन ने दूसरे हाफ में मैच में वापसी की पुरजोर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। इसी बीच टेक्ट्रो के कमल ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदला और टीम की बढ़त 2-0 पहुंचाई। इसके बाद दोनों टीमें एक-दूसरे पर कोई गोल नहीं दाग सकी। टेक्ट्रो लखनऊ ने यह मुकाबला 2-0 से जीत लिया।
इसके पहले खेला गया मुकाबला भी रोमांचक रहा। धुरंधर खिलाड़ियों की सजी टीमें, खिलाड़ियों में शानदार आपसी तालमेल और दोनों टीमों फुर्तीले गोल कीपर, ऐसे में लखनऊ फॉल्कन रिजर्व और टेक्ट्रो लखनऊ रिजर्व के बीच मुकाबला रोचक होना ही था। दोनों टीमों ने शुरुआत से ही एक-दूसरे हमले किये, जीत के लिए कई बार रणनीति बदली, खिलाड़ियों के पोजीशन में बदलाव किया, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। पहले हॉफ में फॉल्कन रिजर्व तो दूसरे हॉफ में टेक्ट्रो रिजर्व के खिलाड़ी छाये रहे। मैच के अंत तक दोनों टीमें एक-दूसरे पर गोल नहीं दाग सकी और मुकाबला ड्रा हो गया।
