पारिवारिक विवाद में पत्नी, सास और दो सालों पर फेंका तेजाब... हमले में चार लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर
पांच आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
गौरा चौकी/गोंडा, अमृत विचार: खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्राम औसानी बुजुर्ग झलिहवा हनुमान नगर की रहने वाली एक विवाहिता और उसके मायके पक्ष के लोगों पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। इस हमले में विवाहिता ,उसकी मां व दो भाई झुलस गए हैं सभी को इलाज के लिए मेडिकल कालेज के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना की जांच पडताल में जुटी है।
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना पाण्डेय मानिकचन्द चौराहा के रहने वाले शुभम गुप्ता के मुताबिक उन्होने अपनी बहन शिवानी का विवाह खोंडारे थाना क्षेत्र के ग्राम औसानी बुजुर्ग झलिहवा हनुमान नगर के रहने वाले सचिन गुप्ता के साथ तीन साल पहले की थी। आरोप है कि विवाह के बाद से ही शिवानी से और 10 लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी। पति सचिन, ससुर विजय कुमार, सास रेखा व देवर अजय तथा शुभम दहेज के लिए शिवानी को मारते पीटते थे। आरोप है कि 3 अगस्त की रात में शिवानी को उसके ससुराल वालों ने मारा पीटा और उसे फंदे पर लटकाने की कोशिश की। शिवानी ने घटना की सूचना मिलने पर शुभम अपनी मां उर्मिला व भाई सोनू के साथ शिवानी के ससुराल आया था।
4.png)
शुभम का कहना है कि उन लोगों ने शिवानी के ससुराल वालों को समझाने बुझाने का प्रयास किया तो उसके घर वाले आक्रोशित होकर मारपीट पर आमादा हो गए और भाई सोनू की पिटाई करने लगे। जब उन्होने मार पीट का विरोध किया तो आरोपियों ने दुकान में सोना साफ करने के लिए रखे गए तेजाब को उठाकर सभी के ऊपर फेंक दिया। तेजाब पड़ने से उर्मिला देवी सोनू गुप्ता व शिवानी झुलस गए।
इसमें शिवानी व सोनू की हालत गंभीर बताई जा रही है। तेजाब पड़ने से शुभम का भी हाथ झुलस गया। प्राथमिक उपचार के लिए सभी को प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बुक्कनपुर ले जाया गया जहां से डाक्टर ने सभी को रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज के बर्न वार्ड में सभी को भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष प्रबोद कुमार ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार
