Saiyaara Box Office Day 18: अहान-अनीता की रोमांटिक केमिस्ट्री का बॉक्स ऑफिस पर जादू, 300 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने भारतीय बाजार में 300 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित सैयारा,18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा की मुख्य भूमिका है। अहान और अनीता की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं।

‘सैयारा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'सैयारा ' ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 172. 75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, दूसरे सप्ताह में 107. 75 करोड़ की कमाई की। 

15वें दिन 4.5करोड़,16वें दिन 6.75 करोड़, 17वें दिन फिल्म ने 08 करोड़ रूपये की कमाई की। अब 18 वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सैयारा ने 18वें दिन 2.5 करोड़ रूपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म सैयारा भारतीय बाजार में 302.5 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। 

ये भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर छाया ‘Son Of Sardaar 2’ का जादू, अजय देवगन की मूवी ने 3 दिन में कर ली इतनी कमाई, जानें कलेक्शन

 

संबंधित समाचार