गुजरात के भावनगर से होगा लखनऊ भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन का साप्ताहिक संचालन, जानिए रूट और इनका टाइम टेबल
लखनऊ, अमृत विचार : गुजरात के भावनगर से अयोध्या के बीच वाया लखनऊ भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो गया। इस स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन को रविवार से भावनगर से रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन सोमवार दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंची। 11 अगस्त से ये ट्रेन नियमित रूप से चलेगी। इस ट्रेन के संचालन से गुजरात जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गुजरात के लिए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा था। ये ट्रेन अहमदाबाद से दरभंगा के बीच चलती है। अभी तक अयोध्या से गुजरात के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। भावनगर-अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत से तीर्थ यात्रियों के अलावा पर्यटकों, व्यापारियों का आवागमन सुगम हो जाएगा। नियमित रूप से ट्रेन नंबर 19201 भावनगर से 11 अगस्त से प्रत्येक सोमवार दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी।
मंगलवार को दोपहर 3:35 बजे लखनऊ होते हुए शाम 6:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 19202 अयोध्या कैंट- भावनगर एक्सप्रेस 12 अगस्त से प्रत्येक मंगलवार रात 10:30 बजे चलकर लखनऊ रात 1:30 बजे होते हुए गुरुवार सुबह 4:45 बजे भावनगर पहुंचेगी। भावनगर से कानपुर के रास्ते अयोध्या कैंट की दूरी 1552 किलोमीटर है, और यह ट्रेन 28.40 घंटे का समय लेगी।
बारिश से वंदे भारत समेत कई ट्रेनें हुई रद्द
राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश का असर ट्रेनों और बसों के संचालन पर भी पड़ा है। सोमवार को वंदे भारत समेत कई ट्रेनें घंटों देरी से चलीं। चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने जलभराव से यात्रियाें को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते कई जगह पटरियां डूब गईं हैं। बाराबंकी के रेलवे यार्ड में सभी पटरियां पानी में डूब गईं। पानी भरने के कारण रेलवे का ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम फेल हो गया।
इससे सुबह 6 बजे के बाद से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। सिग्नल न मिलने के कारण वंदे भारत ट्रेन को भी रोकना पड़ा। इसी तरह छपरा, हमसफर और इंटरसिटी जैसी दो दर्जन ट्रेनें भी कई घंटे देरी से चलीं। ट्रेनों के लेट चलने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पटरियों पर पानी भर जाने से ट्रेनों को सिग्नल नहीं दिया जा रहा है। रोककर ट्रेनों को आगे के लिए रवाना किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : लोहिया संस्थान में फिर शुरू हो गई एंडोक्राइनोलॉजी की OPD, 5 वर्ष बाद हुई विशेषज्ञ की तैनाती
