लोहिया संस्थान में फिर शुरू हो गई एंडोक्राइनोलॉजी की OPD, 5 वर्ष बाद हुई विशेषज्ञ की तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : करीब पांच वर्ष बाद डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में एंडोक्राइनोलॉजी की ओपीडी फिर शुरू हो गई है। विशेषज्ञ डॉ. अभिवर अवस्थी ने सोमवार से ओपीडी का संचालन शुरू कर दिया। ओपीडी का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है। अभी तक सिर्फ पीजीआई में ही एंडोक्राइनोलॉजी की ओपीडी संचालित हो रही थी।

लोहिया संस्थान में वर्ष 2020 में विशेषज्ञ डॉ. मनीष के इस्तीफा देने के बाद एंडोक्राइनोलॉजी ओपीडी का संचालन बंद हो गया था। संस्थान में पिछले महीने 166 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। इनमें एंडोक्राइनोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अभिवर अवस्थी भी हैं। सोमवार से डॉ. अवस्थी ने लाहिया संस्थान में एंडोक्राइनोलॉजी ओपीडी का संचालन शुरू करा दिया। 

डॉ. अवस्थी ने बताया एंडोक्राइनोलॉजी शरीर में हार्मोन बनाने वाली ग्रंथियों और उनके कार्यों से संबंधित होता है। इन ग्रंथियों में पिट्यूटरी, थायरॉयड, पैराथायरॉयड, अग्नाशय, अधिवृक्क ग्रंथियां, अंडाशय और वृषण शामिल हैं। इनमें समस्या होने पर विशेषज्ञ इलाज करते हैं। मधुमेह, थायरॉयड, पिट्यूटरी ग्रंथि विकार, अधिवृक्क ग्रंथि विकार, हार्मोनल असंतुलन और बांझपन से संबंधित मरीज उनकी ओपीडी में संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : लोहिया संस्थान में डायलिसिस के दौरान फटी मरीज के दिमाग की नस, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

संबंधित समाचार