लखीमपुर खीरी: पिंजड़े के पास तक नहीं आया महिला को शिकार बनाने वाला तेंदुआ, बछड़े का किया शिकार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शारदानगर वनरेंज के गांव शीतलापुर के मैनीपुरवा में महिला को निवाला बनाने वाला तेंदुआ सोमवार की रात गांव में फिर घुस गया और खूंटे में बंधे बछड़े को निवाला बना डाला। उसे पकड़ने के लिए गांव के बाहर लगाया गया पिंजड़ा धरा रह गया। वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए की तलाश में सर्च अभियान चला रही है।
बता दें कि कोतवाली सदर के शीतलापुर गांव के मैनीपुरवा निवासी सोमवती (60) पत्नी स्व. रामपाल रविवार की रात बरामदे में सो रही थी। पड़ोस के गन्ने के खेत से रात करीब 2 बजे तेंदुआ तख्त पर सो रही सोमवती को गन्ने के खेत में खींच ले गया था। सोमवार की सुबह घर से करीब दो सौ मीटर दूर गन्ने के खेत से महिला का अधखाया शव बरामद हुआ था। इसके बाद वन विभाग हरकत में आया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से तेंदुए की निगरानी शुरू कर दी।
अधिकारियों के निर्देश पर उसे पकड़ने के लिए गांव के निकट एक गन्ने के खेत के पास पिंजड़ा लगाया और ट्रैप कैमरा व टीम को लगाकर उसकी निगरानी शुरू की। वन विभाग की तेंदुए को पकड़ने की सारी तैयारियां धरी रह गईं। गन्ने के खेतों से निकलकर तेंदुआ फिर गांव पहुंच गया।गांव के पूर्व दिशा में खूटे पर बंधे बछड़े को निवाला बना डाला। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगे अधिकतर खंभों पर रोशनी की व्यवस्था नहीं है। इससे पूरे गांव में अंधेरा छाया रहता है। डिप्टी रेंजर राजेश कुमार ने बताया कि टीम मौके पर मौजूद है और अपना काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही तेंदुआ पकड़ा जाएगा।
