बाराबंकी: बारिश में बढ़ी यूरिया की मांग, समितियों पर हाहाकार, पुलिस की निगरानी में हुआ वितरण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बारिश के मौसम के चलते धान व अन्य खरीफ फसलों के लिए किसानों की यूरिया खाद की मांग अचानक बढ़ गई है। जिले की शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सहकारी समितियों से लेकर निजी दुकानों तक यूरिया के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालात ऐसे हैं कि कई स्थानों पर पुलिस को मौके पर पहुंचकर हालात संभालने पड़े। सीमित स्टॉक के चलते किसान मायूस नजर आ रहे हैं।

मुख्यालय स्थित नवीन मंडी के पास स्थित इफको किसान सेवा केंद्र पर मंगलवार सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लाइन में लगे किसानों ने बताया कि वे बीते कई दिनों से रोजाना केंद्रों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन खाली हाथ ही लौटना पड़ता है। भीड़ की जानकारी मिलते ही उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाबुझाकर खाद का वितरण करवाया।

सिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार साधन सहकारी समिति सेमरावा में मंगलवार सुबह 8 बजे से ही किसान यूरिया खाद लेने के लिए पहुंचने लगे। धीरे-धीरे समिति परिसर में भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात बेकाबू होने लगे। समिति सचिव ने हालात को भांपते हुए पुलिस बल बुलाया और उनकी निगरानी में आधार कार्ड व खतौनी के आधार पर खाद वितरण शुरू कराया। एक किसान को दो बोरी खाद दी गई, जो उनकी जरूरत से काफी कम थी।

cats

किसान रामनरेश, लल्लन, रामरूप, अनिल, देशराज और आनंद का कहना है कि पर्याप्त खाद नहीं मिल पाने से वे फसल में समय से उर्वरक नहीं डाल पा रहे हैं, जिससे उपज पर असर पड़ सकता है। बनीकोडर प्रतिनिधि के अनुसार मोहम्मदपुर उपाध्याय स्थित सरकारी समिति पर भी यूरिया लेने के लिए किसानों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। बूंदाबांदी के बावजूद किसान घंटों लाइन में खड़े रहे, परंतु फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पाई।

चौरी अलादास गांव के किसान कुलदीप और ग्राम पंचायत जरौली के किसान जितेंद्र ने बताया कि सुबह से इंतजार करते रहे लेकिन नंबर नहीं आया। सिरौलीगौसपुर प्रतिनिधि के अनुसार साधन सहकारी समिति बरदरी में जैसे ही यूरिया खाद का ट्रक पहुंचा, सैकड़ों किसान मौके पर जमा हो गए। सचिव द्वारा खाद वितरण शुरू होते ही किसान जल्दी खाद पाने की होड़ में आपस में भिड़ने लगे।

स्थिति बिगड़ती देख सचिव ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद बदोसरांय पुलिस, नायब तहसीलदार दिनेश पांडेय व लेखपाल शुभेंद्र अवस्थी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और लाइन में लगवाकर प्रशासन की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया गया।

जनपद में यूरिया की कहीं को किल्लत नहीं है। सभी किसानों को खाद मिले, समितियों व डीलरों को निर्देश दिये गए हैं। कहीं से किसी तरह की शिकायत आयेगी, तो संबंधिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगाी... राजित राम, जिला कृषि अधिकारी।

संबंधित समाचार