Bareilly: कृषि विभाग में करोड़ों के घोटाले की जांच करने पहुंची टीम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कृषि विभाग में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच शासन ने शुरू करा दी है। लखनऊ से चार सदस्यीय टीम मंगलवार को बरेली पहुंची और बिलवा फार्म पहुंचकर दस्तावेज खंगाले। घोटले में तत्कालीन उप कृषि निदेशक से लेकर विभाग के कई बाबू जांच के घेरे में हैं। टीम कृषि यंत्रों से जुड़े मामले में जहां डीलरों से पूछताछ करेगी।

वहीं, किसान मेला और किसानों से जुड़ी योजनाओं का अनुदान डकारने के मामले में बाबुओं से प्रकरण में जांच करने वाले अधिकारियों से भी सवाल जवाब करेगी। उधर, विभागीय बाबू अपनी गर्दन बचाने के लिए किसानों पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। डीएम की स्तर से कृषि विभाग में हुए घोटालों की अलग जांच कराई जा रही है।

बता दें, कृषि विभाग के सभी घोटाले 2020-21 और 2021-22 के बीच के हैं। फार्म मशीनरी बैंक और कस्टम हायरिंग सेंटर योजना में बड़े पैमाने पर गोलमाल हुआ था। दोनों योजनाओं में लाभार्थियों का ऑनलाइन चयन किया जाना था। इसके बावजूद इस सिस्टम में सेंध लगाकर कहीं अपात्रों का चयन किया गया, कहीं एक ही व्यक्ति को दो बार योजना का लाभ दे दिया गया था।

डीएम ने कमेटी बनाकर जांच कराई थी। जांच में दोष सिद्ध होने के बावजूद घोटालेबाज बच गए थे। इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रत्येक विकास खंड में एक दिवसीय किसान कल्याण मेला लगाने को बजट का अधिकांश पैसा तत्कालीन अधिकारी और कर्मचारियों ने डकार लिया था।

 सीडीओ की जांच में 5,57,663 रुपये का गबन सिद्ध होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों के निलंबन और उनसे रकम की रिकवरी की संस्तुति होने के बावजूद कार्रवाई दो साल तक नहीं हुई थी। कुछ दिन पहले यह मामला फिर सुर्खियां बना तो कृषि और भूमि संरक्षण विभाग में करोड़ों रुपये के घोटाले की जांच के लिए मंडलायुक्त ने 259 पेज की जांच रिपोर्ट कृषि विभाग के प्रमुख सचिव को भेजी थी। इसके बाद से मामले में शासन स्तर से बड़ी कार्रवाई होने की बात कही जा रही थी।

लखनऊ से जांच के लिए पहुंचे यह अफसर
कृषि विभाग में हुए घोटाले के मामले में जो टीम गठित की हैं, उसमें कृषि विभाग के वरिष्ठ अफसर शामिल हैं। इसमें लखनऊ के अपर निदेशक कृषि, संयुक्त कृषि निदेशक, उप निदेशक और लेखाकार शामिल हैं, जो इस प्रकरण में जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। टीम ने मंगलवार को जांच शुरू करने के साथ ही बिलवा फार्म पर डेरा डेला। अधिकारियों से लेकर विभागीय बाबुओं से आज पूछताछ होगी। ऐसे में विभागीय बाबुओं के चेहरे की हवाइयां उड़ रही हैं।

संबंधित समाचार