विरोध करना पड़ा भारी: छत पर मांस के टुकड़े फेंकने के विरोध में युवती को पीटा, पड़ोसियों पर छेड़छाड़ का भी है आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: ठाकुरगंज के बालागंज इलाके में मांस के टुकड़े घर में फेंकने के विरोध पर पड़ोसी ने घर में घुसकर युवती को पीट दिया। विरोध करने पर कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने पुलिस को कॉल करने के लिए मोबाइल निकाला तो छीनकर तोड़ दिया। पीड़िता ने ठाकुरगंज थाने में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि दो आरोपियों का शांति भंग में चालान किया गया है।

बालागंज निवासी युवती ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला शफीक अक्सर घर से निकलते उसके साथ छेड़छाड़ करता है। विरोध पर वह और उसके परिवार वाले धमकाते हैं। शफीक और उसके परिजन आए दिन मांस के टुकड़े और अंडे के छिलके फेंक देते हैं। विरोध पर शफीक, उसके बेटा फुरकान, आफताब, मेहताब व चांद बाबू ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मेहताब व फुरकान को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्रवाई की है।

ये भी पढ़े : मिडिल क्लास के लिए LDA बनाएगा फ्लैट, निजी अपार्टमेंट की तरह होगा लुक व डिजाइन, कम होंगे दाम

 

संबंधित समाचार