'हर दिल की स्वीट एंडिंग' Sunfeast Dark Fantasy ने लॉन्च की AD फिल्म, टिफिन में मीठे सरप्राइज दिखाएंगे SRK

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। सनफीस्ट डार्क फैंटेसी ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के अभिनय से सजी विज्ञापन फिल्म लांच की है। सनफीस्ट डार्क फैंटेसी ने अपने चल रहे 'हर दिल की स्वीट एंडिंग' अभियान के तहत शाहरुख खान की अदाकारी वाली एक दिल को छू लेने वाली नई विज्ञापन फिल्म लॉन्च की है। 

फिल्म उस आदत को ध्यान में रखती है कि घर हो या रेस्टोरेंट अक्सर हम खाना खाने के बाद मिठाई के रूप मे कुछ जरूर खाते हैं, लेकिन टिफिन खत्म करने के बाद ऐसा कम ही हो पाता है, बस यही इस विज्ञापन का मर्म है, ब्रांड 'हर टिफिन की स्वीट एंडिंग' पेश करता है। 

एफसीबी उल्का द्वारा परिकल्पित, यह नई फिल्म टिफिन पैक करते समय मां द्वारा उसमें मिलाए जाने वाले प्यार और वात्सल्य को उस स्वादिष्ट भोग के साथ कुशलता से जोड़ती है जो डार्क फैंटेसी को परिभाषित करता है। जीवन के एक अंश के रूप में, हम शाहरुख खान को एक पिता की भूमिका में देखते हैं, जो अपने बेटे के साथ मिलकर टिफिन में चुपके से एक डार्क फैंटेसी कुकी रख देते हैंऔर फिर उन्हें एहसास होता है कि मां तो पहले ही एक कदम आगे थी। 

यह फिल्म जुड़ाव और खुशी के इन छोटे-छोटे पलों का जश्न मनाती है, और इस बात पर ज़ोर देती है कि डार्क फैंटेसी के साथ, एक मधुर अंत हमेशा सुनिश्चित होता है। शाहरुख ख़ान ने नए विज्ञापन अभियान पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, आपके टिफिन में एक मीठा सरप्राइज़ होने की खुशी कुछ ऐसी है जो कालातीत है। 

इस फ़िल्म की शूटिंग करने में बहुत मज़ा आया। यह रोचकता और गर्मजोशी से भरी है और उन छोटे लेकिन ख़ास पारिवारिक पलों को जीवंत कर देती है जिन्हें हम सभी संजोते हैं। और ज़ाहिर है, डार्क फैंटेसी के साथ काम करने का मतलब है खुद इस दावत का आनंद लेना।

ये भी पढ़े : 'Feel-Good Song' दर्शकों का दिल जीत रही ऋतिक-कियारा की जबरदस्त केमिस्ट्री, इटली के टस्कनी में ‘आवन जावन’ दे रहा अलग vibe

 

 

संबंधित समाचार