अमरोहा: एक इंस्पेक्टर सहित पांच दरोगाओं के तबादले
अमरोहा, अमृत विचार। थाना रहरा की टी प्वाइंट चौकी इंचार्ज दरोगा विपिन तोमर को जोया चौकी का प्रभारी बनाया है। बताया जा रहा है कि किसान नेताओं की शिकायत के बाद एसपी ने ट्रांसफर किया है।
दरोगा पर अभद्रता करने का आरोप था। इसके अलावा विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। थाना गजरौला में तैनात दरोगा लोकेश कुमार को टी प्वाइंट चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। जोया चौकी प्रभारी अनुज कुमार को थाना अमरोहा नगर भेजा गया है।
मंडी धनौरा कस्बा चौकी इंचार्ज अमित कुमार को विशेष जांच प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है। जबकि पुलिस लाइन में तैनात दरोगा सुधीर कुमार को मंडी धनौरा कस्बा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसपी ने कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए तबादले किए गए हैं।
