प्रयागराज में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गांव में तनाव
चार दिन पहले घर में घुसकर किया था हमला, परिजनों में कोहराम, पुलिस ने कहा- आरोपी जल्द होंगे सलाखों के पीछे
प्रयागराज अमृत विचार : घूरपुर थाना क्षेत्र के लेवदा महाबीरन गांव में बुधवार की दोपहर आपसी रंजिश में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग घर में घुसकर 60 वर्षीय कल्लू पटेल को लात-घूंसों से तब तक पीटते रहे जब तक उनकी जान नहीं चली गई। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने के लिए कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दुकान के बाहर बैठे थे बुजुर्ग, आरोपियों ने घेर लिया : चितौरी ग्रामसभा के लेवदा महाबीरन निवासी कल्लू पटेल खेती-बाड़ी के साथ-साथ परचून की दुकान चलाते थे। बुधवार दोपहर जब वे दुकान के बाहर चारपाई पर बैठे थे, तभी पास के गांव लेवदी सेंधुवार के मौजी लाल यादव तीन-चार साथियों के साथ वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी हमलावर नशे में धुत थे।
मौके पर ही तोड़ा दम, परिजन रोते-बिलखते पहुंचे : गंभीर पिटाई के बाद कल्लू पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कुछ ही देर में परिवार और ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए। पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चार दिन पहले भी हुआ था विवाद : परिजनों ने बताया कि चार दिन पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी। मृतक के दो बेटे दयाराम व संदीप और पांच बेटियों सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस और प्रशासन सतर्क : घटना की सूचना पर एसीपी बारा और कौंधियारा भी गांव पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण कर जांच तेज करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस गांव में सतर्कता बनाए हुए है, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया, “मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।”
यह भी पढ़ें:- सड़क पर मौत : सांड़ ने बाइक सवार को पटककर मार डाला
