बच्चों की लौटेगी मुस्कान, कटे होंठ-तालू के 66 मरीजों का होगा ऑपरेशन
97 मरीजों की हुई स्क्रीनिंग, 31 को मिलेगी स्पीच थेरेपी, अमेरिका की संस्था स्माइल ट्रेन के सहयोग से चल रहा अभियान
बाराबंकी, अमृत विचार : कटे होंठ और तालू की समस्या से पीड़ित बच्चों के चेहरे अब फिर से मुस्कराएंगे। जिले में 1 से 6 अगस्त तक चलाए गए निःशुल्क पंजीकरण एवं परीक्षण शिविर में कुल 97 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 66 बच्चों को ऑपरेशन और 31 को स्पीच थेरेपी के लिए चयनित किया गया है। यह संपूर्ण पहल अमेरिका की संस्था 'स्माइल ट्रेन' के सहयोग से संचालित की जा रही है।
लखनऊ में होगा निःशुल्क ऑपरेशन और इलाज : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव ने जानकारी दी कि चयनित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन लखनऊ स्थित हेल्थ सिटी ट्रॉमा सेंटर एंड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सेवा पूरी तरह मुफ्त होगी और इसमें किसी भी मरीज को आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।
स्माइल ट्रेन के विशेषज्ञों की निगरानी में चलेगा इलाज : इस अभियान की देखरेख कर रहे स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट निदेशक डॉ. वैभव खन्ना और डॉ. आदर्श कुमार लगातार मरीजों की मॉनिटरिंग और उपचार सुनिश्चित कर रहे हैं।
भविष्य के लिए भी खुले हैं दरवाज़े : उप मुख्य चिकित्साधिकारी व आरबीएसके नोडल अधिकारी डॉ. डी.के. श्रीवास्तव ने बताया कि जिन बच्चों में भविष्य में इस तरह की समस्या पाई जाती है, वे डॉ. अवधेश सिंह और नीरज शर्मा से संपर्क कर सकते हैं।
सामूहिक प्रयास से मिली सफलता : इस अभियान को सफल बनाने में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) की टीम, मोबाइल हेल्थ यूनिट, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, एचबीएनसी और शिक्षा विभाग का उल्लेखनीय सहयोग रहा। सभी की समर्पित भागीदारी से यह शिविर न केवल सफल हुआ बल्कि कई मासूमों की जिंदगी में उजाला भी भर गया।
यह भी पढ़ें:- 'हर घर तिरंगा' से जलेगी राष्ट्रभक्ति की अलख: भाजपा का मिशन राष्ट्रवाद
