Bareilly: हरिद्वार-मोतीचूर रूट पर लैंड स्लाइड...बरेली जंक्शन से गुजरने वाली ये ट्रेनें प्रभावित 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत हरिद्वार-मोतीचूर रेल खंड पर भारी भूस्खलन के कारण रेल परिचालन में व्यापक रूप से व्यवधान हुआ है। सुरक्षा कारणों से 60 से अधिक ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। प्रभावित ट्रेनों की सूची में हावड़ा-दून, दिल्ली-दून, कोटा-दून, पुरानी दिल्ली-यमुनानगर, काठगोदाम-हरिद्वार जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। इसका असर बरेली की ट्रेनों पर भी पड़ा।

रेलवे के मुताबिक 23 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट, 17 शॉर्ट ओरिजिनेट और 20 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई हैं। इनमें 22545 लखनऊ देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस, 12402 देहरादून-कोटा, 14631 देहरादून-अमृतसर, 54481 हरिद्वार-ऋषिकेश, 54484 ऋषिकेश-हरिद्वार शामिल हैं। वहीं कई ट्रेनों को हरिद्वार, मुरादाबाद, लक्सर, नजीबाबाद आदि स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।
रेलवे से जारी सूचना के मुताबिक मंगलवार शाम लगभग 7 बजे भूस्खलन रेल किलोमीटर संख्या 29/04-05 पर हुआ, जिससे भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें रेल लाइन पर आ गिरीं। चट्टानों और मलबे को हटाने के लिए तत्काल रेलकर्मियों एवं मशीनरी को तैनात किया गया। मार्ग पूरी तरह बंद होने के कारण प्रभावित खंड में ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश एवं अन्य प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की है। रेल यात्रियों को उचित मार्गदर्शन, टिकट वापसी, विशेष सूचना प्रणाली और स्टेशन अनाउंसमेंट द्वारा प्रभावित ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि घटना स्थल पर निरीक्षण के लिए वरिष्ठ अधिकारी भेजे गए हैं। ट्रैक को क्लियर करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। जब तक मार्ग पूरी तरह से दुरुस्त नहीं हो जाता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यात्री रेल मदद एप या 139 हेल्पलाइन से ताजा जानकारी प्राप्त करें।

 

संबंधित समाचार