लखनऊ के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के बाहर बिजली मीटर में आग: मौके पर दमकल गाड़ियों की मौजूद, मशक्कत कर पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: गाजीपुर में बुधवार को इंद्रा नीलगिरी कॉम्प्लेक्स स्थित नक्षत्र अपार्टमेंट के नीचे स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के बाहर लगे बिजली मीटर में आग लग गई। आग ने बंद शोरूम और डॉग एंड पेट क्लीनिक को चपेट में ले लिया। इस बीच आग की लपटों से अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 102 में बने कार्यालय का एसी आउटडोर भी जल गया। आग की सूचना मिलते ही इंदिरानगर एफएसओ दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

एफएसओ ने बताया कि भारती मिश्रा का कॉम्प्लेक्स में दर्शित इंटरप्राइजेज नाम पर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है। बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे शोरूम के बाहर लगे मीटर में आग लग गई। देखते ही देखते आग शोरूम और उसके बगल में स्थित प्रखर गुप्ता के डॉग एंड पेट क्लीनिक तक फैल गई। लपटों और धुएं का गुबार देख आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घटना की सूचना दमकल, पुलिस और मालिकों को दी।

इसके साथ ही लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरु किए। लपटों की तपिश के कारण अपार्टमेंट के 102 नंबर फ्लैट में बने अनुभूति शर्मा के कार्यालय में लगे एसी के आउटडोर में भी आग लग गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। 

दुकान और शोरूम बंद होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में समस्या होने लगी। किसी तरह से दमकल कर्मियों ने शटर तोड़े और वीआर सेट पहन कर अंदर दाखिल हो गए। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आउटडोर एसी में लगी आग भी बुझा ली गई। एफएसओ ने बताया कि शुरुआती जांच में बिजली मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आयी है।

ये भी पढ़े : 'धैर्य से सुननी होगी समस्या, निकालना होगा हल' Help Desk पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

संबंधित समाचार