Bareilly: शास्त्री मार्केट में गिरा दुकान का छज्जा, बाजार बंद होने के कारण टला बड़ा हादसा... देखिए वीडियो
बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को कुतुबखाना स्थित शास्त्री मार्केट में बड़ा हादसा टल गया। एक दुकान का छज्जा गिरने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिस दुकान का छज्जा गिरा है वो एक क्रॉकरी शॉप बताई जा रही है।
मामला गुरुवार सुबह का बताया जा रहा है। आदित्य भसीन व सुनील भसीन शास्त्री मार्केट में क्रॉकरी शॉप चलाते हैं। उनकी दुकान का छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने दुकानदार को सूचना दी तो वह भी मौके पर पहुंचे। किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
शास्त्री मार्केट कुतुबखाना के व्यस्त बाजार के बीचो-बीच मौजूद है। हर समय यहां व्यापारियों को खरीदारों का जमावड़ा रहता है। गनीमत रही कि गुरुवार होने के कारण सभी दुकानें बंद थीं। नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
