लखीमपुर खीरी: बाल कटवा रहे युवक की बाइक से उड़ाया 10 हजार की नकदी भरा झोला
मझगई, अमृत विचार। मझगई थाना क्षेत्र के बम्हनपुर कस्बा में बुधवार की दोपहर एक हेयर कटिंग की दुकान पर बाल कटवा रहे युवक की बाइक में टंगा थैला एक उचक्का लेकर भाग निकला। थैले में दस हजार रुपये की नकदी थी। दिनदहाड़े हुई वारदात से हड़कंप मच गया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
गांव दौलतापुर निवासी राजू पांडेय ने बताया कि उन्होंने बुधवार को पंजाब एंड सिंध बैंक से 10 हजार रुपये निकाले और उसके बाद दौलतपुर मार्ग स्थित अनीस हेयर कटिंग सैलून पहुंचे। उन्होंने अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी की और रुपये से रखा झोला हैंडल पर टांगकर अंदर चले गए। इसी दौरान एक शातिर चोर मौका पाकर बाइक से झोला लेकर भाग निकला। इससे व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया।
चोर की तस्वीर पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से कस्बे के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। दुकानदारों का कहना है कि कस्बे में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। वे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपी की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।
