बदायूं : चेयरमैन ने 548 कर्मचारियों को बांटा 16 लाख रुपये एरियर
एरियर मिलते ही सभी कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिले, चेयरमैन का जताया आभार
बदायूं, अमृत विचार: रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के अवसर पर नगर पालिका परिषद, बदायूं ने लोगों को एरियर की सौगात दी है। चेयरमैन फात्मा रजा ने रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के चलते 548 सामान्य कर्मचारियों, सफाईकर्मियों, पेंशनर और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 16 लाख एक हजार 909 रुपये का एरियर बांटा। 359 कर्मचारियों को एरियर के 6 लाख 60 हजार 737 रुपये, पेंशन एरियर दिए गया। अन्य कर्मचारियों को अन्य मद में रुपये दिए गए।
चेयरमैन ने कहा कि उनकी हमेशा से मंशा रही है कि व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान रहे। कर्मचारी नगर पालिका का परिवार हैं। जिनकी खुशी में उनकी खुशी है। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी बड़ा त्यौहार होता है। सभी कर्मचारी अच्छे से त्यौहार मनाएं। जिसके चलते एरिया बांटा गया है। सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है कि वह त्यौहार पर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए। अन्य कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि रक्षाबंधन औऱ जन्माष्टमी पर सभी शहरवासियों को पेयजलापूर्ति और स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त सुविधा मिले। वह वेतन,एरियर, बोनस, ग्रेजुटी पर ही निर्भर है। उनके बिना शहर का विकास नहीं हो सकता। कहा कि रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के त्यौहार पर पूरे शहर में पानी और सफाई की बेहतर व्यवस्था रखी जाएगी। सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले बाजारों को साफ सुथरा रखने के लिए सफाई की व्यवस्था कराएं।
मुख्य सफाई निरीक्षक मोहम्मद तैय्यब, सफाई निरीक्षक केशव गंगवार, लेखाकार लवी कुमार, कार्यलय अधीक्षक खालिद अली खां, नवेद इकबाल, रजनेश, सफाई मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष रमेश डी लाल, अरुण कुमार, स्वायत शासन संघ के अध्यक्ष सचिन सक्सेना, महामंत्री नारायण दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।
