बाराबंकी: अश्लील फोटो और Video के जरिये युवतियों से ब्लैकमेलिंग
बाराबंकी, अमृत विचार। दो थाना क्षेत्रों में दर्ज अलग-अलग मामलों में युवतियों ने दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप यह कि युवकों ने पहले तो भरोसे में लेकर उनकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लीं, और फिर उन्हीं का इस्तेमाल कर ब्लैकमेलिंग, धमकी व बदनाम करने का सिलसिला शुरू कर दिया।
पहली घटना थाना दरियाबाद क्षेत्र की है। एक युवती ने गांव के ही युवक सुधीर विश्वकर्मा पुत्र गुल्लू के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने बहला-फुसलाकर, डरा-धमकाकर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए और अब उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है।
साथ ही वह फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर उसकी तस्वीरें फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल कर रहा है। जब वह पढ़ने के लिए बाराबंकी आती जाती है, तब आरोपी उसका पीछा करता है।
दूसरी घटना थाना जहांगीराबाद क्षेत्र की है। यहां एक अन्य युवती ने अमन गौतम पुत्र परशुराम निवासी ग्राम गुंजौली पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी अमन ने पहले उसे बहला-फुसलाकर भगाया और फिर उसकी नग्न तस्वीरें व वीडियो बना लिए। अब वह उन्हीं तस्वीरों को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर रहा है और अपने साथियों से पीड़िता के रिश्तेदारों, पड़ोसियों को भी भेजवा रहा है। विरोध करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है।
