मुरादाबाद : शुभ मुहूर्त में राखी बांधकर बहनें मांगेंगी भाईयों की लंबी उम्र व सुख समृद्धि
राखी, मिठाई व उपहारों की खरीदारी के लिए बाजार में भीड़, दुकानों के बाहर लगाया काउंटर
मुरादाबाद, अमृत विचार: भाई बहन के अटूट प्रेम व सौहार्द का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को सर्वत्र मनाया जाएगा। शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी और रक्षासूत्र बांधकर उनके दीघार्यु व सुखमय जीवन की कामना करेंगी। वहीं भाई बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा व सुरक्षा का संकल्प लेंगे।
रक्षाबंधन पर राखी और मिठाई की खरीदारी के लिए शुक्रवार को सुबह से लेकर देर शाम तक बाजार में भीड़ रही। विभिन्न डिजाइनर राखियों के अलावा देवी-देवताओं की मूर्ति जड़ी राखी व चांदी की राखी की भी खूब खरीदारी हुई। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर पसंद किए गए। महानगर के हरथला, नवीन नगर, गंज गुरहट्टी, टाउनहाल आदि क्षेत्र में दुकानों के अलावा फुटपॉथ किनारे स्टॉल लगाकर राखी की बिक्री की गई। 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की सामान्य व डिजाइनर राखी बाजार में उपलब्ध रही। वहीं चांदी की राखी 400 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक की बिकी। राखी बांधने के साथ ही भाईयों का मुंह मीठा कराने के लिए बहनों ने मिठाई, चॉकलेट आदि भी खरीदे। बहनों को उपहार देने के लिए भाईयों ने भी उपहार लिए तो रिटर्न गिफ्ट भी बहनों ने खरीदे। कपड़ों व उपहार की दुकानें भी देर शाम तक गुलजार रहीं।
