बाराबंकी में रातभर बरसे बादल, दिनभर गुल रही बिजली लोग परेशान
बाराबंकी, अमृत विचार : गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश ने शुक्रवार को पूरे जिले को भिगो दिया। सुबह से शाम तक झमाझम बरसात ने गर्मी का असर तो कम किया, लेकिन शहर और गांवों में परेशानियां बढ़ा दीं। कई जगहों पर जलभराव, कीचड़ और गंदगी से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

शहर में लगातार बारिश से मुख्य बाजार और गलियों में पानी भर गया। सफाई व्यवस्था ठप रहने से लोग नगर पालिका की लापरवाही पर नाराज दिखे। वहीं, सबसे ज्यादा मुसीबत बिजली ने दी। रामनगर क्षेत्र में गुरुवार शाम गई बत्ती शुक्रवार दोपहर तक नहीं लौटी, जिससे लोग घंटों अंधेरे में रहे।
ग्रामीण इलाकों में भी बिजली आपूर्ति ठप रही। मसौली में 33 हजार केवी लाइन में खराबी आने से करीब 13 घंटे तक गांव अंधेरे में डूबे रहे। स्थानीय फाल्ट और बड़े ट्रिपिंग पॉइंट्स को दुरुस्त करने में बिजली विभाग के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

दिन में एकाध बार धूप झांकने की कोशिश करती रही, लेकिन बादलों ने उसे जल्द ही ढक लिया। लोगों ने राहत की सांस तो ली, मगर जलभराव और बिजली कटौती ने इस राहत को अधूरा कर दिया।
यह भी पढ़ें:- "कल भाइयों की कलाई पर सजेगा प्यार का धागा, शहर में देर रात तक चली खरीदारी"
