Raksha Bandhan 2025 : बहनों ने राखी बांधकर पुलिस से सुरक्षा का लिया वचन
अमृत विचार,काकोरी। रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर अंचल लखनऊ संच काकोरी की महिलाओं ने काकोरी थाने में रक्षाबंधन कार्यक्रम एकल अभियान में कार्य कर रही आचार्य बहनों के द्वारा पुलिस विभाग के भाईयो को रक्षासूत्र बंधकर रक्षाबंधन पर्व मनाया।
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर काकोरी इंस्पेक्टर सतीश राठौर सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने मिलकर सभी बहनों को सुरक्षा हेतु बचन देते हुए कहा कि समिति सी जुड़ी सभी बहनों की ही नही समस्त बहनों की सुरक्षा का वचन देते हैं और एकल अभियान में बहनों की निष्ठा और लगन में कार्य करने की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित काकोरी इंस्पेक्टर व समस्त पुलिस कर्मियों सहित संच अध्यक्ष ओम साहू, संच प्रमुख रजनी तिवारी, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख आशीष कुमार ,संच सचिव जितेंद्र तिवारी एवं आचार्य सहित दर्जनों बहने उपस्थित रही।
ये भी पढ़े : देशभर में रक्षाबंधन का हर्षोउल्लास, प्रदेश वासियों को सीएम योगी ने दी बधाई
