मेरी बेटी का निधन हो गया... बेटी ने घर से भाग कर प्रेमी संग की लव मैरिज, तो परिजनों ने तय कर दी श्राद्ध की तारीख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के विकास खण्ड मड़ावरा के एक परिवार ने प्रेमी के साथ भागी बेटी से जीवन भर का नाता तोड़ उसका श्राद्ध करने की तारीख तय कर दी। विकास खण्ड व कोतवाली मड़ावरा निवासी शीलचंद्र जैन मुख्य बाजार में दुकान संचालित करते हैं। उनकी तीन पुत्रियां और एक पुत्र है।

उनकी दूसरे नंबर की पुत्री सोनम जैन का नगर में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया और बीती 26 जुलाई को वह अपने प्रेमी के साथ भाग गयी। 30 जुलाई को सोनम ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और पांच अगस्त को विवाह का प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

cats

बेटी के परिजनों ने उससे नाता तोड़ने का निर्णय लेते हुए एक शोक पत्र प्रसारित किया, जिसमें बताया गया कि अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि शीलचंद्र गौंना वालों की बेटी सोनम जैन का आकस्मिक निधन 30 जुलाई को हो गया है, जिसकी शोकसभा कार्यक्रम का आयोजन 12 अगस्त की सुबह नौ बजे होगा।

यह शोक पत्र उन्होंने अपने रिश्तेदारों व मित्रों को बांटा और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। युवती के भाई प्रभात जैन ने बताया कि परिजनों को बिना बताए भागकर शादी करने वालों को संदेश देने के लिए उनके परिवार ने यह निर्णय लिया है।

संबंधित समाचार