जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पर्वतीय जिले के दूल इलाके में तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को देखते ही कम से कम दो छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुठभेड़ की पुष्टि की। उसने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सतर्क जवानों ने एक अभियान चलाया और रविवार तड़के उनका आतंकवादियों से आमना सामना हुआ तथा दोनों के बीच गोलीबारी हुई। सेना ने कहा कि अभियान जारी है।

यह भी पढ़ेंः यूपी के 115 राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग की सूची से बाहर, जानें कार्रवाई के पीछे का सच

संबंधित समाचार