अवनीश की बढ़ीं मुश्किलें, गुंडाएक्ट की कार्रवाई... एक हजार करोड़ की नजूल संपत्ति कब्जाने के प्रयास का मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कानपुर, अमृत विचार। नजूल की एक हजार करोड़ की जमीन कब्जाने के प्रयास के बाद पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। 21 मुकदमों में जमानत पर जेल से बाहर आए अवनीश को अभी राहत नहीं मिलने वाली। गैंग घोषित व गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद किदवईनगर पुलिस ने अब अवनीश पर गुंडाएक्ट की कार्रवाई की है। जल्द ही जिलाबदर की भी कार्रवाई होगी। कोतवाली पुलिस ने इंटररेंज गैंग पंजीकृत कर अवनीश व उसके 26 सहयोगियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

सिविल लाइन स्थित मैरी एंड मैरीमेन स्कूल की एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास में 28 जुलाई 2024 को बवाल हुआ था। लेखपाल विपिन कुमार ने जमीन कब्जाने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता झांसी के हरेंद्र मसीह, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत 13 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में 13 आरोपी जेल गए थे। बाद में तीन नए नाम भी बढ़े। 

कोतवाली पुलिस ने मास्टर माइंड हरेंद्र मसीह और अवनीश दीक्षित, साथी राहुल वर्मा, मौरिस एरियल, कमला एरियल, अभिषेक एरियल, अर्पण एरियल, जीतेश झा, संदीप शुक्ला, विक्की चार्ल्स, अली अब्बास, जितेंद्र शुक्ला, विवेक पांडेय, मनोज यादव, मो. वसीम, अखलाख अहमद के खिलाफ 3200 पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश की थी। आरोपियों को डकैती व गिरोह बनाकर कब्जा करने सहित अन्य धाराओं में आरोपी बनाया था। जिसमें जितेंद्र शुक्ला, मो. वसीम और अखलाख अहमद को छोड़कर सभी जेल में हैं। गैंगस्टर की भी कार्रवाई हुई। अवनीश और उनके सहयोगियों पर वसूली समेत धोखाधड़ी की भी रिपोर्ट दर्ज हुई।

सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद अवनीश तीन जुलाई को जेल से बाहर आए। किदवईनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि अब अवनीश के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। जल्द ही जिलाबदर की भी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ेंः CM योगी का विजन: गाय से यूपी बनेगा वन ट्रिलियन इकोनॉमी... एक गाय के गोबर से 5500 किलोमीटर बिना प्रदूषण फैलाए चलेगी कार

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति