बाराबंकी: खाद की किल्लत से भड़के किसान, आत्मदाह का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

किसानों ने ट्रक के सामने दिया धरना, पुलिस व पीएसी ने संभाली स्थिति

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। खाद की कमी से परेशान किसानों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। बदोसराय थाना क्षेत्र के रसूलपुर स्थित शिव फर्टीलाइजर की दुकान के सामने सैकड़ों किसान ट्रक के पास धरने पर बैठ गए।

इसी दौरान पीठापुर निवासी किसान त्रिभुवन वर्मा ने खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस और ग्रामीणों ने उसे रोक लिया। किसानों का आरोप था कि उनके क्षेत्र के लिए आई करीब 700 बोरी यूरिया खाद का ट्रक चोरी-छिपे दूसरे केंद्र भेजा जा रहा था।

cats

बदोसराय निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश पाण्डेय के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में किसानों ने मांग की कि जिस क्षेत्र के लिए खाद आई है, उसका वितरण वहीं किया जाए। सूचना पर तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, कोतवाल संतोष कुमार और पीएसी बल मौके पर पहुंचा और आक्रोशित किसानों को समझाकर पुलिस सुरक्षा में खाद का वितरण शुरू कराया।

किसान कृपाराम, सत्यम वर्मा और चंदन सोनकर ने आरोप लगाया कि रामनगर क्षेत्र में लगातार खाद की किल्लत है, जबकि दरियाबाद क्षेत्र को आपूर्ति की जा रही है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

संबंधित समाचार