मुरादाबाद: पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया तो पति ने नदी में लगाई छलांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में ससुराल आए युवक की पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो विवाद हो गया। पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने रामगंगा में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाते हुए आसपास के लोगों ने देख लिया, लेकिन जब तक पहुंचते तब तक वह बहता हुआ दूर पहुंच गया था। पुलिस ने पहुंचकर युवक की तलाश शुरू करा दी।

थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार निवासी सागर सैनी की शादी आठ माह पहले नागफनी क्षेत्र के दसवां घाट निवासी मनीषा के साथ हुई थी। रक्षाबंधन पर मनीषा शनिवार को मायके आई थी। सागर सैनी पत्नी को छोड़ अपने घर चला गया था। रविवार को शाम करीब पांच बजे युवक अपनी ससुराल में पहुंच गया। पत्नी से साथ चलने के लिए कहा तो उसने सोमवार को जाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। 

युवक कहासुनी के बाद फोन पर बात करते हुए दसवां घाट रामगंगा किनारे पहुंच गया। फोन रामगंगा किनारे पर फेंक छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने यह देख शोर मचा दिया। लोग पहुंच गए, लेकिन जब तक युवक गायब हो गया था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस युवक की तलाश करा रही है। थाना नागफनी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है। अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है।

संबंधित समाचार