मुरादाबाद : मंडलायुक्त के फर्जी फेसबुक अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना पड़ा भारी, मांगे 1.10 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पाकबड़ा, अमृत विचार: मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह के नाम पर बनी फर्जी फेसबुक अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना एक युवक को भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने पाकबड़ा क्षेत्र के एक युवक से 1.10 लाख की डिमांड कर दी, हालांकि युवक की सतर्कता से वह बच गया। पीड़ित ने शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के गांव लोदीपुर राजपूत निवासी प्रेम सागर ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह के नाम से बने अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद चैटिंग के दौरान ठग ने खुद को कमिश्नर बताते हुए कहा कि उनका एक सीआरपीएफ अधिकारी मित्र कुछ सामान बेचना चाहता है। थोड़ी देर बाद प्रेम सागर को सामान की फोटो भेजकर 1.10 लाख की मांग की गई और बैंक खाता विवरण मांगा गया। प्रेम सागर को संदेह हुआ और उन्होंने रकम भेजने से इंकार कर दिया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना साइबर सेल को दी। जांच में पाया गया कि ठग का इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर हरियाणा का है। साइबर सेल ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार