बलरामपुर में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, 72 घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बलरामपुर, अमृत विचार :  थाना हर्रैया क्षेत्र में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का सिलसिला : 7 अगस्त को एक व्यक्ति ने हर्रैया थाने में अपनी बहू के लापता होने की सूचना दी थी। 9 अगस्त को तलाश के दौरान महिला का शव गांव के पास गन्ने के खेत में मिला। हाथ-पैर साड़ी से बंधे थे। पति की तहरीर पर गांव के ही पारस तेली और कमलेश कोरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

गिरफ्तारी और कबूलनामा : 11 अगस्त को पुलिस ने दोनों आरोपियों को ठठरहिया मोड़ के पास से दबोच लिया। पूछताछ में पारस ने स्वीकार किया कि 6 अगस्त को शराब पीते समय दोनों ने किसी महिला को निशाना बनाने की योजना बनाई थी। रास्ते में मिली परिचित महिला को बहाने से सुनसान खेत में ले जाकर बारी-बारी दुष्कर्म किया। इस दौरान मुंह दबाने से महिला की मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

बरामदगी और आपराधिक इतिहास : पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतका के कपड़े और अन्य सामान बरामद किए। जांच में पता चला कि कमलेश के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हरीश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले में चार्जशीट तैयार की जा रही है। इस वारदात ने इलाके में दहशत और आक्रोश फैला दिया है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ में भाजपा का सपा पर वार: ‘PDA पाठशाला का काला सच’, अखिलेश यादव से मांगी माफी

संबंधित समाचार