लखनऊ में भाजपा का सपा पर वार: ‘PDA पाठशाला का काला सच’, अखिलेश यादव से मांगी माफी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ अमृत विचार :  राजधानी लखनऊ में भाजपा ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर सीधा हमला बोलते हुए नए पोस्टर लगाए हैं। यह पोस्टर भाजपा एमएलसी और प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश की ओर से लगाए गए हैं, जिनमें सपा की पीडीए पाठशाला को निशाने पर लिया गया है।

पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा गया- ‘सपा के पीडीए पाठशाला का काला सच’। इसमें तंज कसते हुए कहा गया कि इस पाठशाला में A फॉर- अखिलेश और D फॉर- डिंपल पढ़ाया जा रहा है। भाजपा का सवाल है कि उत्तर प्रदेश का कौन-सा अभिभावक अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दिलाना चाहेगा?

भाजपा की नाराजगी और मांग : भाजपा ने पोस्टर के जरिए आरोप लगाया कि सपा, पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है और अब इसे बच्चों की शिक्षा से जोड़कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। भाजपा नेताओं ने मांग की है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

चुनावी माहौल में टकराव का संकेत : पीडीए सपा का एक सामाजिक-राजनीतिक अभियान है, जिसे अखिलेश यादव ने शुरू किया था। इसका उद्देश्य पिछड़े वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय को जोड़ना है। भाजपा इस अभियान को लेकर पहले भी कई बार सपा पर निशाना साध चुकी है, लेकिन इस बार पोस्टर वार के जरिए इसे नए मोड़ पर ला दिया गया है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह पोस्टर वार आगामी चुनावी माहौल में दोनों दलों के बीच बढ़ते टकराव का संकेत है। फिलहाल सपा की ओर से इस पोस्टर पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह भी पढ़ें:- शामली में पति की गला रेतकर हत्या, पत्नी और प्रेमी समेत तीन गिरफ्तार : 6 साल से चल रहा था अफेयर

संबंधित समाचार