जन्माष्टमी पर चांदी के हल्के आभूषणों की धूम, 50% तक कम वजन वाले उत्पाद बाजार में उपलब्ध

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार :  कृष्ण जन्माष्टमी के लिए शहर का सराफा बाजार भी सज गया है। सराफा बाजार में नंद गोपाल को सजाने के लिए तमाम तरह के चांदी के उत्पाद मौजूद हैं। इनमें बांसुरी, आभूषण, मुकुट सहित अन्य उत्पाद शामिल हैं। चांदी के बढ़ते दामों से इस बार बाजार में फर्क आया है। खरीदारों की जेब पर असर न पड़े इसके लिए बाजार में पिछली बार की तुलना में इस बार 50 फीसदी तक हल्के प्रभु के आभूषण मौजूद हैं। 

जन्माष्टमी में लड्डू गोपाल को सजाने के लिए इस बार सराफा बाजार में हल्की डिजाइनर चांदीकी ज्वेलरी ने दस्तक दी है। इस ज्वेलरी में खासतौर पर राजस्थानी डिजाइन उकेरी गई है। इसके अलावा इन ज्वेलरी में रंगीन आर्टिफिशियल नग भी लगाए गए हैं। बाजार में चौक सराफा में मिलने वाली इस ज्वेलरी की रेंज 6 सौ रुपये से शुरू होती है। चांदी कारोबारियों ने बताया कि चांदी के बढ़े दाम के चलते इस बार बाजार में हल्के आभूषणों की मांग अधिक है। इसके लिए बाजार ने भी तैयारी की है। चांदी के हल्के आइटम में प्रभु की बांसुरी से लेकर मुकुट, आभूषण सेट, कुंडल सहित अन्य उत्पाद है। जन्माष्टमी के नए आए लड्डू गांपाल के चांदी के सेट पर कानपुर बुलियन एंड सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जलज द्विवेदी ने बताया कि बाजर में चांदी के आभूषण इस बार पिछली बार की तुलना में हल्के आए हैं। बाजार सज गया है अब खरीदारों का इंतजार है। इस बार सभी रेंज में जन्माष्टमी के आभूषणों को खरीदार ले सकते हैं।

बाजार में मांग घटी : कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर अब जब कुछ ही दिन बचे हैं ऐसी स्थिति में चौक सराफा में खरीदारों का इंतजार कारोबारी कर रहे हैं। कानपुर बुलियन एंड सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. आशू शर्मा ने बताया कि चांदी के दाम बढ़ने पर व्यापारी अपनी तो तैयारी कर रहे हैं, लेकिन बाजार से खरीदार दूर है। व्यापारियों ने खरीदार बाजार में खाली हाथ न लौटे इसके लिए हल्की चांदी के आभूषण व लड्डू गोपाल तैयार कराएं है लेकिन बाजार में खरीदार नहीं आ रहा है। 

बाहर की बाजार हल्की : शहर के नयागंज व चौक सराफा में कानपुर के अलावा अन्य जिलों के भी रिटेल खरीदार आते हैं। यह रिटेल व्यापारी इटावा, कन्नौज, उन्नाव, झांसी सहित अन्य जिलों में शहर के उत्पादों को बेचते हैं। इन कारोबारियों का शहर आना पर्व से महीनेभर पहले होता है। व्यापारियों ने बताया कि इस बार ऐसे व्यापारियों का बाजार आना लगभग 75 फीसदी तक घट गया है। जिससे बाजार में चांदी के लड्डू गोपाल के आभूषण, लड्डू गोपाल, बांसुरी जैसे उत्पादों की सेल 75 फीसदी से भी कम है।

यह भी पढ़ें:-किसानों के लिए खुशखबरी: अरहर की नई प्रजाति पर नहीं लगेगा एसएमडी रोग, पैदावार में होगा इजाफा

संबंधित समाचार