डाक टिकट संग्रह में रुचि दिखाएंगे छात्र तो मिलेगी दीन दयाल स्पर्श योजना से छात्रवृत्ति, जानें कैसे पा सकते हैं 6 हजार रुपए
लखनऊ, अमृत विचारः डाक विभाग ने स्कूली छात्रों में फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए दीन दयाल स्पर्श योजना शुरू की है। इस योजना के तहत कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों को सालाना 6000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी,पहला चरण फिलेटली क्विज (संभावित तिथि 28 सितंबर) और दूसरा चरण फिलेटली प्रोजेक्ट।
चीफ पोस्ट मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य छात्रों को डाक टिकटों के माध्यम से इतिहास, विज्ञान और शिक्षा से जोड़ना है। टिकट संग्रह को एक शैक्षिक एवं रचनात्मक शौक के रूप में बढ़ावा देना योजना का मुख्य लक्ष्य है। पात्रता के लिए छात्रों को भारत के मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 6 से 9 में अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही उनके विद्यालय में फिलेटली क्लब होना आवश्यक है अथवा उनका व्यक्तिगत फिलेटनिक डिपॉजिट खाता होना चाहिए। पिछले वार्षिक परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। इच्छुक छात्र जीपीओ के फिलेटिक ब्यूरो में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी www.indiapost.gov.in या फोन नं. 0522-2237908 पर प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः गोरखपुर: खुले नाले में गिरी आठ साल की बच्ची, बचाने की लाख कोशिश के बाद भी नाकाम... हुई मौत
