लखीमपुर खीरी: आवारा कुत्तों का मानसिक विक्षिप्त महिला पर हमला...नोच-नोचकर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मितौली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के पियरा ग्रंट गांव में बुधवार दोपहर गांव के बाहर खेत में एक मानसिक रोगी महिला पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और उसे नोचकर मार डाला। घटना के बाद से गांव में कुत्तों की दहशत व्याप्त हो गई है। परिवार वालों के पोस्टमार्टम करने से इंकार करने पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव घर वालों को सौंप दिया है।
 
बुधवार को पियरा गांव की रहने वाली 40 वर्षीय कैसरजहां चौराहे पर जाने के लिए खेतों की तरफ से होकर गुजर रही थी। तभी वहां पर मृत पड़े जानवर को नोच कर खा रहे कुत्तों ने कैसरजहां पर भी हमला कर दिया। जिससे वह वहीं पर गिर गई। शोर शराबा होने पर जब तक लोग मौके पर पहुंचते और कुत्तों को भगाते। इससे पहले ही कुत्तों ने उसे नोच- नोच कर मार डाला।

ग्रामीणों ने बताया महिला के पति की मौत हो चुकी है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पति की मौत के बाद वह पास स्थिति झाले पर अपने मामा के यहां रहती थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीण आवारा कुत्तों के प्रति आक्रोशित व डरे हुए हैं।

संबंधित समाचार