रामपुर: नहाने गए ग्रामीण की तालाब में डूबकर मौत, गोताखोरों ने निकाला शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृत विचार। तालाब में नहाने गया ग्रामीण डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से निकाला।मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

कोतवाली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी डालचंद (42) बुधवार सुबह तालाब में नहाने गया था। तालाब में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से निकलवाया। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम  से इनकार कर दिया।  साथ ही बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद चले लाठी डंडे
रामपुर,अमृत विचार: बुधवार सुबह थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले और पथराव भी हुआ। मारपीट के दौरान एक पक्ष के तरफ से फैजान, इमरान, फरीन, रिहान घायल हो गए। 

दूसरे पक्ष के उमर अली, भूरी, शमशुल, नन्ने, शेर अली ,उमर अली छह लोगों सहित दोनों पक्षों के 10 लोग घायल बताए गए हैं। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है। पुलिस ने दोनों तरफ से मिली तहरीरों के आधार पर चार-चार के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

संबंधित समाचार