बारिश ने ध्वस्त की शहर की बिजली आपूर्ति, कई क्षेत्रों में 6 घंटे से अधिक रही सप्लाई गुल
लखनऊ, अमृत विचार: बीती रात हुई बारिश ने जहां शहर की बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। वहीं यहां वर्षों से चल रहे मेंटीनेंस कार्य पर भी सवाल खड़े कर दिए है। राजधानी में बारिश के दौरान कई क्षेत्रों चिनहट, रजनीखंड, राजग्राम, गोमतीनगर विस्तार, चौक, ऐशबाग, सहादतगंज, तेलीबाग, महानगर, अलीगंज, पुरनिया, मडियांव, फैजुल्लागंज, हसनगंज, अहिबरनपुर, आलमबाग, सरोजनीनगर, हुसैनगंज, उतरठिया, अमीनाबाद सहित कई इलाकों में अंडरग्राउंड केबिल फॉल्ट, शार्ट सर्किट, पेटीफ्यूज, जम्फर के जलने सहित तारों के टूटने के कारण 6 घंटे से अधिक सप्लाई बाधित रही।
इन समस्याओं को दूर करने के लिए कर्मचारी गुरुवार को भी जुटे रहें। इसके चलते जहां लोगों को पानी समेत कई अन्य समस्याओं से जूझना पड़ा। वहीं समस्या की शिकायत के लिए लोगों ने अधिकारियों सहित टोल फ्री नंबर 1912 पर घंटो फोन घनघनाया, पर जिम्मेदारों का फोन नहीं उठा। मालूम हो कि ऊर्जामंत्री की ओर से सभी उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए तुरंत फोन उठाने और मौके पर पहुंचकर समस्या को दूर करने का कड़ा निर्देश जारी कर चुके है, बावजूद इसके विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के काम करने का तरीका नहीं बदला।
राजधानी के कमता चिनहट के अजयनगर सहित आसपास के क्षेत्र में केबिल फॉल्ट और शार्ट सर्किट की समस्या के चलते 6 घंटे तक सप्लाई बंद रही। इसके साथ ही गोकुल विहार कॉलोनी, खरगापुर में दोपहर 3 बजे बाधित हुई सप्लाई को करीब डेढ़ बाद चालू किया जा सका। वहीं रजनीखंड के शारदानगर सेक्टर-8 में शार्ट सर्किट, जम्फर के जलने और पेटीफ्यूज जाने के कारण 3 घंटे तक सप्लाई ठप रही। इसके अलावा राजग्राम फीडर से पोषित इलाकों की बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर में आई खराबी के कारण करीब 4 घंटे तक बंद रही।
वहीं राजाजीपुरम पाल तिराहा स्थित उपकेंद्र पर गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के कारण सप्लाई बंद हो गई। इसके चलते सिल्वर सिटी, शालीमार कॉलोनी, सुंदर नगर, सोना भट्ठा, मुरदाईया और मल्लपुर समेत कई इलाकों की बिजली शाम 4 बजे तक ठप रही। अवर अभियंता के अनुसार फाल्ट का सही करके शाम को सप्लाई को सामान्य कर दिया गया। इसके साथ ही कपूरथला और आईटीआई उपकेंद्र के क्षेत्रों मे भी सप्लाई का ब्रेकडाउन हुआ, इसके चलते महानगर, प्रगति बाजार, चंद्रलोक, नेहरु वॉल वाटिका, बड़ा चांदगंज, भिड़ियाटोला सहित आसपास के सभी क्षेत्र में जहां दो घंटे तक बिजली बाधित रही, वहीं दिनभर बिजली की आवाजाही भी बनी रही।
गोकुल विहार कॉलोनी, खरगापुर में शाम 6 बजे ट्रांसफार्मर खराब हो गया। अहिबरनपुर में ट्रांसफार्मर, शार्ट सर्किट की समस्या के कारण कर्बला ढ़ाल, गंगा कॉलोनी, मदेयगंज सहित शिया पीजी कॉलेज के आसपास के इलाके की बिजली आपूर्ति जहां 2 घंटे तक बनी रही। इसके अलावा सरोजनीनगर के चंद्रावल फीडर से पोषित इलाके की बिजली की आवाजाही बनी रही।
इसके साथ ही दुबग्गा ओल्ड के बराहवनकलां फीडर और 11 केवी लालबाग फीडर के बसंतकुंज में हुए फाल्ट के बाद सप्लाई बाधित हुई। कर्मचारियों ने घंटो पेट्रोलिंग कर फॉल्ट कर सप्लाई को करीब 4 घंटे तक बाधित रही। ऐशबाग और चौक के रामनगर, शास्त्रीनगर, खुजहा, रामलीला मैदान, धोबीघाट सहित नादान महल रोड़ और आसपास के इलाकों में 3 घंटे तक सप्लाई बंद रही।
मुख्य अभियंता, सिसगोमती रजत जुनेजा ने बताया कि अधिकांश क्षेत्रों में बारिश से आई बिजली समस्याओं को ठीक कराया जा चुका है। इसके अलावा क्षेत्रों में कर्मचारियों और अधिकारियों को पेट्रोलिंग करने के निर्देश देने के साथ मेंटीनेंस के काम को तेजी से कराने के लिए कहा गया है।
शहर को सेक्टर और ज़ोन में विभाजित किया गया है, CCTV कैमरे, ड्रोन और 3,000 से ज़्यादा पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्यूआर कोड आधारित पार्किंग व्यवस्था भी शुरू की गई है। कुमार ने कहा, "पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी कड़ी नज़र रख रही है।
ये भी पढ़े : कोबरा सांप लेकर DM कार्यालय पहुंच गया बुजुर्ग: पुलिस पूछताछ में राशन कार्ड नहीं बनने से था नाराज
