कोबरा सांप लेकर DM कार्यालय पहुंच गया बुजुर्ग: पुलिस पूछताछ में राशन कार्ड नहीं बनने से था नाराज  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की पुलिस ने राशन कार्ड से नाम कटने के कारण परेशान व्यक्ति को रोक लिया, जो अपनी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराने के लिए कथित तौर पर सांप लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जा रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राधेश्याम मौर्य नामक किसान जिलाधिकारी कार्यालय जा रहा था, इस दौरान ब्रह्मस्थान पुलिस चौकी के प्रभारी विवेक राव सूर्यवंशी को मौर्य के हाव-भाव संदिग्ध लगे तो उन्होंने उसकी तलाशी ली। 

बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास एक पॉलीथीन में कोबरा सांप बरामद हुआ। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में मौर्य ने बताया कि उसकी पत्नी की मौत के बाद उसने अपने नाम से राशन कार्ड बनवाने की कोशिश की थी, लेकिन जिला आपूर्ति कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद दो साल से उसका काम नहीं हो रहा था। 

मौर्य ने बताया कि समस्या समाधान नहीं होने पर उसने ध्यान आकर्षित करने के लिये जिलाधिकारी कार्यालय में सांप छोड़ने का इरादा किया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस चौकी प्रभारी ने 60 वर्षीय मौर्य को समझाने के बाद छोड़ दिया और और बरामद सांप को जंगल में छुड़वा दिया।

ये भी पढ़े : इसी वीकेंड भारत आएंगे शुभांशु शुक्ला: PM मोदी से मुलाकात, लखनऊ में अपने परिवार से मिलेंगे ग्रुप कैप्टन

 

 

संबंधित समाचार