कुख्यात पासी गैंग का सफाया करने वाले 5 पुलिसकर्मी सम्मानित, PAC के 16 जवानों को भी मिला सम्मान
गोंडा, अमृत विचार: गोंडा समेत आसपास के जनपदों में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात पासी गैंग का सफाया करने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले जिले के पांच पुलिस कर्मियों को डीजीपी की तरफ से सम्मानित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस कर्मियों को सेवा चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं 30 वीं वाहिनी के दल नायक समेत 16 सिपाहियों को भी उनकी सेवाओं के लिए प्रशंसा चिन्ह व उत्कृष्ट सेवा पदक देकर सम्मानित किया गया।
7.jpg)
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयेजित समारोह में एसओजी में तैनात हेड कांस्टेबल अमित पाठक को शौर्य अभिलेख व सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। पासी गैंग के सफाई में शामिल उमरीबेगमगंज थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप राय, खोडारे थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार व तत्कालीन एसओजी प्रभारी तथा वर्तमान में परसपुर के थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी को शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह सिल्वर से सम्मानित किया गया है।
8.jpg)
मुख्य आरक्षी गऊचरन को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। इन सभी पुलिस कर्मियों को एसपी विनीत जायसवाल ने प्रशस्ति पत्र देकर, मेडल लगाकर व सराहनीय प्रशंसा चिन्ह देकर के सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा यह सभी वह पुलिसकर्मी है जिन्होंने समाज से अपराधियों के सफाया करने का काम किया है।
7.jpg)
इसी तरह सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिन्ह सिल्वर से 30वीं वाहिनी पीएसी के दलनायक मुशीर अहमद को सम्मानित किया गया। सेवा अभिलेख के आधार पर ही भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। 30वीं वाहिनी पीएसी में तैनात मुशीर अहमद को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, कमलेश कुशवाहा, राजेश कुमार, दिनेश राय व रामानंद राय को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
5.jpg)
हेड कांस्टेबल राजकरण यादव को भी अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। पीएसी में ही तैनात विनोद कुमार, सुनील साहनी, देवेंद्र नाथ गौतम, मनोज कुमार सिंह, संतोष, अंगद सिंह,सत्येंद्र राय, प्रदीप कुमार और अखिलेश कुमार को भी उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़े : गोंडा : टॉवर मैकेनिक की संदिग्ध हालत में मौत, किराये के घर में शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
