सुलतानपुर: करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनों में कोहराम
अखंडनगर/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम बहाउद्दीनपुर में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक महिला बिजली के करंट की चपेट में आ गई। जानकारी के अनुसार, 59 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी श्री गंभीर पंखा लगाते समय बिजली की चपेट में आ गईं, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं।
परिजनों ने उन्हें तत्काल उपचार के लिए अलीपुर बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया, लेकिन राहत नहीं मिलने पर 108 एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर पहुंचने पर डॉ सुधीर कुमार बरनवाल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना चिकित्सकों द्वारा लिखित रूप में स्थानीय थाना को दे दी गई है। गांव में इस घटना से शोक की लहर है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: सिद्दीगनेशपुर में नहर कटने से फसलें डूबीं, घरों में घुसा पानी
