बदायूं : दो बाइकों आमने-सामने से भिड़ंत में युवक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। सहसवान कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव लोहरपुर निवासी उपेंद्र यादव (22) गुरुवार देर शाम अपनी पत्नी को लेने के लिए बाइक से ससुराल जा रहे थे। रास्ते में गांव दुधमा के पास सामने से तेज रफ्तार से आई दूसरी बाइक से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में उपेंद्र यादव और दूसरी बाइक पर सवार जिला संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव फैजपुर निवासी ब्रजमोहन व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उपेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। उन्होंने बताया कि उपेंद्र अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। तीन साल पहले उनकी शादी हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

बरेली-मथुरा राजमार्ग पर कोतवाली उझानी क्षेत्र में रोडवेज बस ने बाइक सवार ईंट भट्ठा संचालक को टक्कर मार दी। चालक बस लेकर फरार हो गया। संचालक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस रोडवेज बस की जानकारी कर रही है। कस्बा उझानी की पंजाबी कॉलोनी निवासी गौरव साहू (38) कछला स्थित ईंट भट्ठा चलाते थे। शुक्रवार दोपहर वह बाइक से ईंट भट्ठे पर जा रहे थे। विपरीत दिशा से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गौरव साहू की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।

संबंधित समाचार