सीतापुर में सेप्टिक टैंक में गिरा बच्चा, बचाने उतरे तीन लोगों की मौत! बच गया बच्चा
सीतापुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर में बड़ा हादसा हो गया। सेप्टिक टैंक में गिरे बच्चे को बचाने के चक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे से गांव में कोहराम मच गया। टैंक में डूबे तीनों मृतकों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। उनके परिजन दहाड़े मारकर बिलख रहे हैं। हालांकि टैंक में गिरे बच्चे की जान बच गई।
घटना सकरन क्षेत्र के सुकेठा गांव का है। ग्रामीण अनिल के घर के पास टैंक बना है। सुबह करीब 11 बजे के आसपास 10 वर्षीय विवेक गुप्ता टैंक में गिर गए। विवेक के टैंक में गिरते ही मुहल्ले में चीख-पुकार मच गई। शोर-शराबे के बीच भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकालने के प्रयास शुरू हुए। गांव के ही 40 साल के अनिल टैंक में उतरे और विवेक को बाहर निकाल दिया।
बच्चे को बाहर निकालने के बाद अनिल खुद डूबने लगे। अनिल को बचाने के लिए 45 साल के राजकुमार टैंक में कूद पड़े। अनिल को निकालनें के प्रयास में राजकुमार भी डूबने लगे। दो लोगों को टैंक में डूबता देखकर 45 साल के रंगीलाल उन्हें बचाने के लिए टैंक में उतर गए। लेकिन तीनों बाहर नहीं निकल पाए और उनकी मौत हो गई।
इस बीच गांव के 25 साल के दीपू ने तीनों को बचाने की कोशिश की, जिसमें वह घायल हो गए। इलाज चल रहा है। उधर, टैंक में डूबे अनिल, राजकुमार और रंगीलाल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से सुकेठा गांव में मातम छा गया। घटना से पूरा गांव सन्न है और मृतकों के परिजन बिलख रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी गांव पहुंच गए हैं।
