सहारनपुर में युवक की गला रेतकर हत्या, घर में चारपाई से लटका मिला शव; जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सहारनपुर, अमृत विचार : जिले के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव सांपला बेगमपुर में रविवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। 25 वर्षीय युवक अंकित की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव घर के कमरे में चारपाई से आधा लटका हुआ मिला।

सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि शनिवार रात अंकित अपने चचेरे भाई अतुल के साथ छत पर सोने गया था। रविवार तड़के करीब चार बजे अंकित का शव कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। कमरे के अंदर और बाहर खून बिखरा पड़ा था।

घटना की जानकारी सबसे पहले मृतक के पिता अशोक को हुई, जिन्होंने शोर मचाकर परिजनों और पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस जांच कर रही है कि अंकित छत से नीचे कमरे में कैसे आया और हत्या किसने की। मृतक के चचेरे भाई अतुल ने बताया कि रात करीब एक बजे तक दोनों बात कर रहे थे, इसके बाद वह सो गया और उसे कुछ पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें:- नोएडा में साइबर ठगी: कंपनी के दो अफसरों से 1.28 करोड़ उड़े, स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बनकर फंसाया जाल

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार