Indian Para-archer Sheetal Devi: शीतल देवी के साथ डेलॉइट इंडिया ने की साझेदारी, बोलीं प्लेयर- पोडियम तक पहुंचने का सफर आसान नहीं...
नई दिल्ली। बहुराष्ट्रीय पेशेवर सेवा प्रदाता फर्म डेलॉइट इंडिया ने सोमवार विविध प्रतिभाओं के साथ जुड़ने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत दुनिया की पहली बिना हाथों वाली महिला पैरा तीरंदाज एवं पैरालंपिक पदक विजेता शीतल देवी के साथ साझेदारी की है। इस अवसर पर शीतल देवी ने कहा, “पोडियम तक पहुंचने का सफर केवल एक व्यक्ति का नहीं होता, बल्कि उन लोगों का भी होता है जो आप पर विश्वास करते हैं और आपको ऊंचा लक्ष्य पाने का आत्मविश्वास देते हैं। मेरा हर तीर स्मरण कराता है कि कोई भी चुनौती असंभव नहीं है। मेरी यह यात्रा न सिर्फ़ मेरे दृढ़ संकल्प से, बल्कि उन लोगों और संगठनों के समर्थन से भी आकार लेती है जो मेरी क्षमता में विश्वास करते हैं। डेलॉइट इंडिया का प्रोत्साहन केवल एक संकेत से बढ़कर है, यह एक संदेश है कि सभी रूपों में प्रतिभा को देखा जाना चाहिए, उसको सम्मानित करना चाहिए और उसे भरपूर समर्थन देना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि मेरी कहानी दूसरों को चुनौतियां स्वीकारने, अपने सपनों काे साकार करने और दृढ़ता की शक्ति को कभी कम न आंकने के लिए प्रेरित करेगी।”
डेलॉइट दक्षिण एशिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोमल शेट्टी ने कहा, “भारत की सबसे बड़ी ताकत इसके लोगों में, उनकी बड़े सपने देखने, चुनौतियों से पार पाने और संभावनाओं को उपलब्धियों में बदलने की क्षमता में है। शीतल की यात्रा इस बात का एक स्वर्णिम उदाहरण है कि जब दृढ़ता और अवसर का मिलान होता है, तो क्या-कुछ अर्जित किया जा सकता है। डेलॉइट इंडिया में हमारा उद्देश्य केवल भारत की प्रगति का साक्षी बनना नहीं है, बल्कि महानगरों से आगे बढ़कर ऐसे अवसर, मंच और उपयुक्त इकोसिस्टम तैयार करना है, जिससे भारत की प्रतिभा सशक्त हो सके और आगे बढ़ सके।”
उल्लेखनीय है कि शीतल ने लगातार बाधाओं को तोड़ते हुए 15 साल की उम्र में धनुष उठाया और मात्र 16 साल की उम्र में विश्व की नंबर वन खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने 17 साल की उम्र में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त किया और साथ ही पैरालंपिक कांस्य पदक भी जीता है।
यह भी पढ़ेंः भारत के एक भी खिलाड़ी को नहीं मिली ICC ODI Allrounder Rankings 2025 के टॉप-5 में जगह, ये है शीर्ष खिलाड़ियों की लिस्ट
