जौनपुर के शाही किला में जल्द शुरू होगा Light and Sound Show, जाने क्या है टिकट प्राइस और समय 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के शाही किला में लाइट एवं साउण्ड शो का आयोजन जल्द शुरू होने की तैयारी चल रही है। शाही किला अपने आकर्षक पार्क एवं साफ सफाई से लोगों को काफी लुभाता है, जिसकी वजह से वहां रोजाना काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं और प्रकृति का आनन्द लेते हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस शाही किले को 14 वीं शताब्दी में बनाया गया था। यहां से गोमती नदी, शाही पुल और जौनपुर शहर का नजारा काफी खूबसूरत लगता है।

Untitled design (31)

शाही किले की सुन्दरता को और निखारने के लिये जल्द ही लाइट एवं साउण्ड शो की शुरूआत होगी, इसके लिये सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इसके लिये करीब 70 लाख रूपये का बजट ​तैयार किया गया है। लाइट शो के माध्यम से जौनपुर के इतिहास को दिखाया जायेगा। बता दें कि इस वर्ष करीब डेढ़ लाख लोग शाही किले में आये हैं।

Untitled design (30)

बता दें की पर्यटकों के लिए यह एक टूरिस्ट प्लेस के टूर पर काफी पॉपुलर है और अब यहां पर इसके दीदार के लिए कोगो को पैसे खर्चने होंगे। इसके लिए विदेशी पर्यटक को  350 रुपये, ऑनलाइन 300 रुपये देने होंगे जबकि भारतीय पर्यटकों को 25 रुपये, ऑनलाइन 20 रुपये. प्रवेश समय देने होंगे। वही शाम को सूरज ढलने के आधा घंटा पहले टिकट मिलना बंद कर दिया जायेगा। मौसम का ध्यान रखते हुए पार्क को खोलने और बंद करने के वक्त में बदलाव होता रहेगा।  

ये भी पढ़े : ये है UP का सबसे सुंदर गांव, जिसे मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान; ICRT अवार्ड 2025... भारत-नेपाल सीमा से सटा है इलाका

 

संबंधित समाचार