Bareilly : रिश्तों का कत्ल...लौंडा मिल जाएगा 10 लाख लेकर भेज दो, पुलिस के सक्रिय होते ही ममेरे भाई का रेता गला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव टिटौली में 10 साल के बच्चे आहिल का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी फुफेरे भाई वसीम ने महंगे शौक को पूरा करने के लिए अगवा करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस दौरान मामा के पुलिस से शिकायत करने और पुलिस टीमों के सक्रिय होने की जानकारी मिलते ही उसने ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी।

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रविवार रात करीब 10:30 बजे थाने पर टिटौली गांव निवासी सखावत ने अपने तीसरे नंबर के 10 वर्षीय बेटे आहिल के शाम पांच बजे से लापता होने की सूचना दी थी। आहिल की तलाश में पुलिस की चार टीमें जुट गईं। इसी दौरान सखावत के ह्वाट्सएप पर अज्ञात मोबाइल नंबर से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले की लोकेशन गांव में ही होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये। एक कैमरे की फुटेज में गांव का ही आहिल का 28 वर्षीय फुफेरा भाई वसीम बाइक से शाही की तरफ ले जाता दिखाई दिया। पुलिस ने फुटेज और शक के आधार पर परिजनों से पूछताछ की। सटीक लोकेशन मिलने पर वसीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने आहिल का अपहरण कर हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आला कत्ल ब्लेड, एक तमंचा, एक खोखा समेत दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन, दो मोटर साइकिल बरामद की हैं।

लौंडा मिल जाएगा 10 लाख लेकर भेज दो
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने मामा सखावत के ह्वाट्सएप पर मैसेज किया कि ''''लौंडा मिल जाएगा 10 लाख रुपये लेकर बड़े बेटे को पश्चिम के जंगल में भेजो''''। साथ ही उसने बताया कि जब उसे पता लगा कि उसके मामा सखावत लगातार पुलिस के संपर्क में हैं। इससे उसे फिरौती न मिलने और गिरफ्तारी का डर सताने लगा। इस पर वह आहिल को थाना शाही के गांव विक्रमपुर के जंगल में ले गया और वहां पर ब्लेड से गला रेतकर उसे तड़पा-तड़पा कर मार डाला। इसके बाद ब्लेड, बाइक समेत शव झाड़ियों में छिपा कर मौके से फरार हो गया।

मृतक के साथ कुकर्म की आशंका, पुलिस ने बनवाई स्लाइड
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम आरोपी को उसकी निशानदेही पर आहिल के शव की बरामदगी के लिए थाना शाही के गांव विक्रमपुर के जंगल में स्थित तिल की फसल में ले गई। जहां से आहिल का शव बरामद किया। इसके बाद पुलिस उसे घटनास्थल पर ले जाकर ब्लेड और कुछ दूरी पर झाड़ियों में छिपाई गई बाइक के पास लेकर गई। जहां पर आरोपी ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर खुद को छुड़ा लिया और बाइक की बैग से तमंचा निकाल कर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। उधर, गांव में लोग दबी जुबान से कुकर्म के बाद हत्या की चर्चा कर रहे हैं। इस पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्लाइड बनाकर सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा भी बढ़ाई गई है।
मंहगी बाइकें और ब्रांडेड कपड़े-जूते पहनने का था शौक

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने कक्षा तीन तक की पढ़ाई की है। कुछ दिन गुजरात में रहकर कारपेंटर का काम भी कर चुका है, लेकिन पिछले काफी दिनों से उसके पास कोई रोजगार नहीं था। लेकिन, उसे मंहगी बाईकें, मोबाइल फोन रखने और ब्रांडेड कपड़े समेत जूते पहनने का शौक है। कोई रोजगार न होने के वजह से काफी दिनों से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसके मामा सखावत दिल्ली से पुराने वाहनों को लाकर गांव शोराह में बेचने का काम करते हैं। इससे उनकी माली हालत काफी मजबूत है। इसी उम्मीद में मामा के बेटे का अपहरण कर लिया कि उनसे अच्छी-खासी रकम ऐंठी जा सकती है, लेकिन के सक्रिय होने से फंसने की डर से उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद मांगी गई फिरौती!
पुलिस के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव टिटौली में 10 साल के आहिल को अगवा करके उसकी हत्या करने वाले आरोपी फुफेरे भाई वसीम ने फिरौती की रकम मांगने से पहले ही गला रेत दिया था। हत्या करने के बाद वह पैसे लेकर हैदराबाद भागने की फिराक में था, जिससे आसानी से पुलिस की पकड़ में न आ सके। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आया है। इसकी भी जांच कराई जा रही है। जांच में सारे तथ्य साफ हो जाएंगे।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आरोपी ने मंहगे शौक को पूरा करने और आर्थिक तंगी से उबरने के लिए ममेरे भाई का अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन पुलिस की गिरफ्तारी के डर से जंगल में ले जाकर ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी भागने में सफल होता कि पुलिस ने मुठभेड़ में उसके पैर में दो गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज