Bijnor : तीन माह की गर्भवती महिला की गला घोंटकर हत्या
नगीना, अमृत विचर। ससुरालीजनों ने तीन माह की गर्भवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। मायके पक्ष ने पति सहित सात लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना बढ़ापुर के बासूवाला निवासी संतोष देवी ने पुलिस को तहरीर दी कि उनकी बेटी नेहा की शादी करीब नौ माह पूर्व सूरज पुत्र महेन्द्र निवासी काजीपाड़ा, धामपुर से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली दो लाख रुपये और बुलेट मोटरसाइकिल न लाने पर प्रताड़ित कर रहे थे।
नेहा के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। रविवार शाम सास ने फोन कर बताया कि नेहा की तबीयत खराब है, लेकिन जब परिजन पहुंचे तो नेहा का शव बैठक में पड़ा मिला। उसके गले में दुपट्टा कसा हुआ था। परिजनों का आरोप है कि नेहा की गला घोटकर हत्या की गई है।थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
