बहराइच: तालाब में उतराता मिला युवती का शव, इलाके में सनसनी
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में एक युवती का शव तालाब में उतराता मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने बताया कि ग्राम तिलखावा दाखिला बभनियावा में विद्याराम की पुत्री फूलन देवी (19) सोमवार देर शाम को अपने घर से शौच के लिए निकली थी। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
खोजबीन के दौरान परिजनों को फूलन देवी का शव गांव के बाहर स्थित एक तालाब में तैरता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। थाना पयागपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए बहराइच जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या यह दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण है।
