अयोध्या के रामलला मंदिर परिसर में अक्टूबर से शुरू होंगे सभी मंदिरों के दर्शन, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि पर स्थित रामलला मंदिर परिसर में शेष अवतार मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों में श्रद्धालु अक्टूबर माह से दर्शन कर सकेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि अक्टूबर के अंत तक बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए राम दरबार और राजा राम के दर्शन हेतु लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होगी।
कारसेवक पुरम में पत्रकारों से बातचीत के दौरान, मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय समीक्षा बैठक के बाद, उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को नंगे पांव अधिक दूरी न तय करनी पड़े, इसके लिए परकोटे के निकट एक भवन तैयार किया गया है। इस भवन में 12,000 श्रद्धालु एक साथ अपने जूते-चप्पल रख सकेंगे, और यह पूरे दिन में एक लाख श्रद्धालुओं की क्षमता को संभालने में सक्षम होगा।
चंपत राय ने आगे बताया कि श्रद्धालु नंगे पांव रामलला, राजा राम और परकोटे में स्थित अन्य मंदिरों के दर्शन के बाद अपने जूते-चप्पल पहनकर जटायु और कुबेर टीले का भ्रमण कर सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर में राममंदिर सहित परिसर के सभी मंदिरों में ध्वजारोहण का आयोजन होगा, जिसकी तिथि तय कर ली गई है। इस आयोजन में अयोध्या और आसपास के निवासियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तरह यह ध्वजारोहण कार्यक्रम भी ऐतिहासिक और अनूठा होगा।
राय ने जानकारी दी कि मंदिर निर्माण समिति की अगली बैठक 7, 8 और 9 सितंबर को होगी, जबकि ट्रस्ट के ट्रस्टी गणों की बैठक 9 सितंबर को मणिरामदास छावनी में होगी। उन्होंने बताया कि 70 एकड़ के परिसर में 30 एकड़ पर पंचवटी का निर्माण होगा, जिसमें एक तालाब के साथ-साथ बंदरों और पक्षियों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। लगभग 15 एकड़ क्षेत्र सड़कों के लिए और शेष 25 एकड़ में मंदिर और अन्य भवन होंगे। इसके अलावा, 50 एकड़ खुला क्षेत्र होगा, जिसमें 30 एकड़ पूरी तरह हरियाली से भरा होगा।
ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि मंदिर परिसर में फसाड लाइटिंग के लिए तीन कंपनियों ने अपने डेमो प्रस्तुत किए हैं। इनमें से एक कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जो करार के अनुसार 5 से 10 वर्ष तक इसका रखरखाव भी करेगी। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय के संबंध में निर्णय लेने के लिए अगले दिन सुबह 10 बजे एक बैठक आयोजित होगी।
यह भी पढ़ेंः Monsoon Update: 26 राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
