काउंसिलिंग का ‘जादू’: 72.85 से 75.35 पहुँचा गुणांक, फर्जी शिक्षकों पर गिरी गाज
सात शिक्षक बर्खास्त, मुकदमा दर्ज ,वसूली के भी आदेश
बाराबंकी, अमृत विचार : शिक्षा विभाग में सेटिंग-गेटिंग का ऐसा खेल चला कि फर्जी प्रमाणपत्रों के सहारे शिक्षक नौकरी में दाखिल हो गए। जांच में यह बड़ा खुलासा हुआ है कि मदर सूची (मेरिट लिस्ट) में दर्ज अंकों में काउंसिलिंग के दौरान हेरफेर किया गया। उदाहरण के तौर पर, बर्खास्त शिक्षक आनंद सोनी का मदर सूची में गुणांक 72.85 था, लेकिन काउंसिलिंग के बाद यह बढ़कर 75.35 हो गया। इसी तरह कई अन्य मामलों में भी फर्जीवाड़ा कर नियुक्तियां हासिल की गईं।
जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर : माध्यमिक शिक्षा विभाग की जांच में बाराबंकी के विभिन्न राजकीय स्कूलों में तैनात सात शिक्षकों के अंकपत्र व प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), उत्तर प्रदेश ने इन सभी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही अब तक मिले वेतन की रिकवरी और संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए।
डीआईओएस के निर्देश पर बुधवार देर रात विभिन्न थानों में सभी सात फर्जी शिक्षकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उदाहरण के तौर पर, राजकीय इंटर कॉलेज जैदपुर में तैनात सहायक अध्यापक (अंग्रेजी) आनंद सोनी पर आरोप है कि उन्होंने अपने शैक्षिक अभिलेखों की सत्यता सिद्ध करने के लिए कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं किया। जांच में पुष्टि हुई कि उन्होंने फर्जी अंकपत्र व प्रमाणपत्र के आधार पर वर्ष 2016 में चयन प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : ड्रोन शूट में फोटोग्राफरों को हो रही परेशानी, डीएम से लगाई गुहार
