अमेठी : आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत, गाँव में शोक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमेठी, शुकुल बाजार : काजीपुर गाँव में गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह अपने खेत में काम कर रहे थे।

गाँव निवासी विश्वनाथ रैदास (65 वर्ष) दोपहर लगभग 3:30 बजे धान के खेत में निराई कर रहे थे। अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज गर्जन के साथ बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान जोरदार वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से विश्वनाथ रैदास गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गाँव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की जानकारी पर राजस्व और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसडीएम अभिनव कनौजिया ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाई जाएगी। उन्होंने लोगों से खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचने की अपील की। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गाँव में शोक की लहर है।

यह भ्री पढ़ें:- काउंसिलिंग का ‘जादू’: 72.85 से 75.35 पहुँचा गुणांक, फर्जी शिक्षकों पर गिरी गाज

संबंधित समाचार