UP T20 League : धमाकेदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए काशी रुद्रास ने लगाई जीत की हैट्रिक, नोएडा किंग्स को 88 रन से हराया
लखनऊ, अमृत विचारः काशी रुद्रास ने यूपी टी-20 लीग में अपने धमाकेदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए गुरुवार को नोएडा किंग्स को 88 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की।
15.jpg)
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में काशी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाए। जवाब में नोएडा की टीम 12 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गई।
15.jpg)
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी नोएडा किंग्स के खिलाफ काशी को कप्तान करन शर्मा और अभिषेक गोस्वामी ने शानदार शुरुआत दी।
15.jpg)
दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 85 रन की साझेदारी की। गोस्वामी ने 34 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से तेजतर्रार 50 रन बनाए।
15.jpg)
करन शर्मा ने 41 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 रनों की कप्तानी पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में सौरभ चौधरी ने 18 गेंदों में तीन चौकों व एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
15.jpg)
नोएडा किंग्स की ओर से कार्तिक सिंधू ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत आक्रामक रही और पहले पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए।
15.jpg)
मगर इसके बाद काशी के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की। कार्तिक यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके, जबकि शिवा सिंह ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
15.jpg)
नोएडा की ओर से अवनीश चौधरी ने 33 और राहुल राजपाल ने 22 रन बनाए। काशी की यह लगातार तीसरी जीत है।
